आईएसएम में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

धनबाद : आईएसएम के इडीसी हॉल में वाटर मैनेजमेंट पर तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया गया. पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीआईएल, सिंफर, एनटीपीसी तथा एससीसीएल आदि के कर्मियो ने हिस्सा लिया. जल संरक्षण, प्रबंधन एवं ट्रटिमेंट के बारे में उन्हे विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के समन्वयक डॉ.एसआर समद्दर ने कोर्स के बारे में बताया.

उन्होने बताया कि पानी का महत्तव जीव जन्तु के जीवन एवं पर्यावरण के संतुलन बनाए रखने के लिए काफी महत्त्वपूर्ण हैं और इसके लिए वैज्ञानिक तरीके से पानी का उपयोग एवं संरक्षण जरूरी है. इस कार्यक्रम में पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.ऐके सिंह दुसरे ट्रेनर के रूप में उपस्थित थे. इस ट्रेनिंग प्रोगाम के दरमयान सभी प्रशिक्षुओ को विभागीय प्रयोगशाला भी ले जाया गया.

Web Title : ENGINEERING DEPARTMENTS THREE DAYS TRAINING PROGRAM AT ISM