एक्सप्रेस के जेनरल बोगी में दस देशी पिस्टल बरामद

धनबाद : हटिया से पटना जाने वाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को आरपीएफ जवानों ने इंजन से चौथी जेनरल बोगी में एक बैग में से 10 देसी पिस्टल व 20 गोलियां रखनेवाली एक खाली मैग्जीन बरामद की.

अपने को घिरता देख उक्त डब्बे में बैग के पास मौजूद 4 अपराधियों ने ट्रेन में ही दर्जनों यात्रियों के सामने एक जवान के सीने पर रिवाल्वर तान दिया.

बाद में आरपीएफ जवानों के डटे रहने से अपराधी कोडरमा स्टेशन से आधा किलोमीटर पहले ट्रेन को वैक्यूम कर फरार हो गए. पुलिस इस मामले को हथियार तस्करी से जोड़कर देख रही है और मामले की जांच कर रही है

Web Title : EXPRESS GENERAL BOGIE TEN NATIVE PISTOL RECOVERED