डीजे पर डांस करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज

कतरास : रानीबाजार मोहल्ले के राजेंद्र नगर में शनिवार की मध्य रात डीजे पर डांस व तोड़फोड़ करने की बात पर दो पक्ष के बीच जमकर मारपीट व पत्थरबाजी हुई.

इस दौरान चार युवक सुरजीत सिंह, मनोज तिवारी, कैलाश रविदास और मोनू कुमार घायल हो गए. दोनों पक्ष की ओर से थाने में अलग- अलग लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है.

शिकायत में एक पक्ष ने कहा है कि नव वर्ष पर स्थानीय युवक डीजे लगाकर जश्न मना रहे थे, इसी दौरान पड़ोस का रहने वाला रवि रवानी, छोटू रवानी, सोनू रवानी, मोनू रवानी, राहुल रवानी, आशीष साव साथ हथियार से लैस होकर पहुंचे और लाउडस्पीकर तोड़ने लगे.

विरोध करने पर मारपीट व पत्थरबाजी किया. दूसरे पक्ष के मोनू कुमार ने कहा कि वह दुकान बंद कर अपने घर रानी बाजार लौट रहा था. इसी दौरान युवकों ने उसे रोका और जबरन डीजे पर डांस करने को मजबूर करने लगा. मना करने पर उसके साथ मारपीट करने लगे

Web Title : DJ TO DANCE THE TWO SIDES CLASH BOOKED