घरेलु विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

राजगंज : दलदली में घरेलु विवाद में मंगलवार को जमकर मारपीट हुई. इस घटना में महिला सहित आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलो में तीन लोगो की स्थिति गंभीर है.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दिए गए लिखित शिकायतो में क़ानूनी प्रक्रिया कर रही है. घटना में एक पक्ष के दिलचंद रजवार के सिर पर गंभी चोट आई है जो स्थानीय नर्सिंग में भर्ती है.

इसके अलावे अरुण रजवार 22, की सिर में चोट, अनिल रजवार  की लाठी के प्रहार से अंदरूनी चोट व,राजेंद्र रजवार का हाथ में चोट लगने से घायल है. वही दूसरे पक्ष के अलकू रजवार का बांह टूट गया है.

इसके परिवार के रंजित रजवार, व मोहित रजवार को चोट है. उषा देवी एवं सरूबाला देवी को मारपीट में आंशिक चोट लगी है.

Web Title : TWO SIDES CLASH IN DOMESTIC DISPUTE