वृद्ध महिला के शव बरामद मामले में परिजनों ने कहा हत्या नहीं

राजगंज : संदिग्ध अवस्था में वृद्ध महिला के शव बरामदगी मामले में पुलिस छानबीन करने के लिए महिला के पुश्तैनी आवास धारकिरो पहुंची महिला के परिजनों से मामले की जानकारी ली गई. परिजन हत्या की बात से साफ तौर पर इंकार कर रहे हैं.

उनका कहना है कि वृद्ध महिला तारा देवी को ब्लड प्रेशर की बीमारी थी और इसी कारण उनकी मौत हुई है. एक और सैकड़ों ग्रामीण हैं जो इस बात उसके गवाह है की महिला का शव नग्न अवस्था में झाड़ियों से बरामद हुई थी.

वही चिकित्सकों की माने तो महिला की मौत का प्रथम दृष्टि में किसी के द्वारा नाक मुंह बंद कर देना प्रतीत हो रहा है. महिला के नाक और मुंह से भी खून आने की बात चिकित्सकों ने बताई है. विडंबना यह है कि  जिन परिजनों को महिला की मौत के बाद उसे इंसाफ दिलाना चाहिए था.

वही मामले से बचते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में पुलिस का शक परिजनों पर ही जा रही है. पुलिस का कहना है कि परिजन मामले को क्यों दबाना चाहते हैं यह जांच का विषय है. दूसरी ओर जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने पुलिस को जांच का आदेश दिया है

Web Title : FAMILY MEMBERS SAID THE OLD WOMAN FOUND DEAD IN MURDER