सांसद प्रतिनिधि ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

राजगंज: शुक्रवार को बागदाहा के कानाटांड मे भाजपा जिला महामंत्री सह जिला सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो न 100 केवी के ट्रांसफार्मर का उद्घघाटन किया. इसके पुर्व ग्रामीणो ने महतो को ढ़ोल नगाडा़ के साथ स्वागत किया.

श्री महतो ने ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहा की मै हर समय आपलोगो के साथ हुँ और जब जरुरत होगी सभी तरह के समस्याओ का समधान करने के लिए हमेशा तैयार रहूँगा. इस दौरान उन्होंने एक गरीब किसान लखी मिस्त्री को नया बिजली क्नेकशन लेने के लिए 12 सौ रुपया भी दिया.

मौके पर सांसद प्रतिनिधि नीलकंठ रवानी, राजीव रंजन, बाबुलाल महतो, शंकर सिंह, अनिल धीवर, शक्ति विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, विक्की पंडित, रविन्द्र विश्वकर्मा, विकास गोप, जितेन्द्र शर्मा, बरुण धीवर, संजय विश्वकर्मा, कुंदन विश्वकर्मा आदि लोग थे.

Web Title : SAANSAD REPRESENTATIVE TO THE OPENING OF THE TRANSFORMER