तीन के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

धनबाद : तिलाटांड़विद्युत सब स्टेशन की टीम ने पचगढ़ी बाजार में छापेमारी कर तीन लोगों को अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते पाया. टीम ने इनके खिलाफ कतरास थाने में विद्युत चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर पचगढ़ी बाजार निवासी विनोद सिंह, प्रदीप गुप्ता गुजराती मुहल्ला निवासी राम निवास अग्रवाल के खिलाफ कांड अंकित किया है.

Web Title : FIR AGAINST THREE IN POWER THEFT