सामूहिक विवाह की तैयारियां पूरी

धनबाद : 15 जनवरी को रणधीरवर्मा स्टेडियम में सर्व धर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है. अब तक 42 हिन्दू, 05 इसाई और 4 मुस्लिम जोड़ों का निबंधन हो चुका है. आयोजन समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को बताया कि दूल्हों की बारात 25 गाड़ियों से निकलेगी.

25 विवाह मंडप में दो-दो जोड़ों का विवाह होगा. संयोजक प्रदीप सिंह ने बताया कि 10 हजार लोगों के खाने-पीने का इंतजाम किया जाएगा. कन्याओं को सजाने और मंच की जिम्मेवारी महिला संगठन आशाएं की होगी. विवाह के बाद वर-वधू को पलंग, आलमीरा, बर्तन सेट, गद्दा, तकिया, चादर, कंबल सहित अन्य सामान दिए जाएंगे.

Web Title : PREPARATIONS COMPLETED OF COMMUNAL MARRIAGE PROGRAM