नगर निगम ने की वर्ल्ड बैंक के साथ बैठक

धनबाद : धनबाद नगर निगम क्षेत्र में 6 नई सड़क बनाने की योजना को लेकर वर्ल्ड बैंक तथा जुडको के प्रतिनिधिमंडल ने नगर अयुक्त मनोज कुमार के सामने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया. इसकी जानकारी देते हुए नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि वर्ल्ड बैंक और जुडको मिलकर धनबाद के विकास के लिए नई सड़क का निर्माण करेगी.

उन्होंने बताया कि टीम ने इस प्रोजेक्ट को लेकर इसकी सामाजिक और पर्यावरण कॉस्ट पर विस्तार से चर्चा की. सामाजिक लागत में पक्की और कच्ची स्ट्रक्चर तथा बाउंड्री वाल को शामिल किया गया है. प्रोजेक्ट के लिए वैस क्षेत्रों का चयन किया गया है जहां भूमि का अधिग्रहण नहीं करना है.

उन्होंने बताया कि जब प्रोजेक्ट का अप्रूवल हो जाएगा तब इसका डीपीआर तैयार किया जाएगा और फिर निविदा आमंत्रित की जाएगी. प्रोजेक्ट की लागत लगभग 300 करोड़ हैं. यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले तीन चार माह में कार्य आरंभ हो जाएगा. बैठक में वर्ल्ड बैंक की ओर से संगीता कुमारी, मरसिलो तथा जुडको की ओर से रणविजय सिंह शामिल थे.

Web Title : MUNICIPAL CORPORATION MEETING WITH WORLD BANK