सामुहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर बैठक

भूली : आसरा वेलफेयर सोसाईटी ने सामुहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर रविवार को बैठक आजाद नगर मे पूर्व पार्शद हारुण कुरैशी की अध्यक्षता मे हुई. बैठक मे सामुहिक विवाह के की तैयारियां एवं जोडो के रजिस्ट्रेशन पर चर्चा की गई. सोसाईटी के सचिव सल्लाउदीन खान ने बताया की कई जोडों का सभी आवश्यक कागजात जमा नही होने के कारन उनका रजिस्ट्रेशन नही अब तक नही हो पाया है.

अधुरे कागजात वाले कई जोडों ने कागजात जमा करने के लिये सोसाईटी को आवेदन देकर कुछ दिनों का समय मांगा है. उनके मांग पर सोसाईटी ने रजिस्ट्रेशन का समय बढाकर 25 जून का दिया है. रजिस्ट्रेशन के बाद पांच सदस्यीय जांच टीम बनाई जाऐगी जो सभी जोडो के कागजातों की जांच कर उन्हे फाईनल करेगी.

बैठक मे जमील हशन, अब्दुल बारीक, राजेन्द्र वर्मा, जितेन्द्र कुमार, मो रमतुल्ला, नशिम अब्बास, मो साहिद, हक्कीमुदीन अंसारी, अंजारुल हक, श्रीकांत वर्मा, मो हशन आदि मौजूद थे.


Web Title : MEETING HELD FOR COMMUNAL MARRIAGE PROGRAM