महिला कांग्रेस कमिटी ने बाबा साहब को किया याद

भूली : भूली ई ब्लाक सेक्टर 5 स्थित धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी द्वारा मंगलवार को संविधान के निर्माता भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि मनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सीता राणा मुख्य रूप से उपस्थित थी. सीता राणा ने अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.

मौके पर सीता राणा ने कहा की डा. भीमराव अम्बेडकर का जीवन काफी संघर्षमय था. फिर भी उन संघर्षो को मात देते हुए उन्होंने देश में छुआछूत जैसे गंभीर कलंक को समाज से मिटाया.

इसके साथ ही देश के संविधान निर्माता भी बने. हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए. इस मौके पर हुश्ना देवी, रीता देवी, बिंदु देवी, अनिता कुमारी, मालती देवी, बेला देवी, कंचन देवी, आशा देवी, रेखा देवी, मुन्नी देवी, स्वतरी कोड़ा, शवीत तुरी, मीना पासवान, कंचन कुमारी, अनीता सिन्हा,आशा देवी, सावित्री कोड़ा, सविता बाउरी,रीना देवी, आदि उपस्थित थे.

Web Title : MAHILA CONGRESS COMMITTEE PAID TRIBUTE TO B.R. AMBEDKAR