छोटे भाई ने दिया माता पिता को सहारा तो बड़े भाई ने किया थाने में केस

गोमो  : जब एक ट्यूशन शिक्षक अपने माता पिता को खाना नहीं दे, उसे घर से निकाल दे और उसके पैसे पर अपनी नजर बनाए रखे, तब वह बच्चों को कैसे पढ़ाता होगा या फिर उक्त शिक्षक के द्वारा बच्चों को कैसा संस्कार मिलता होगा, यह कल्पना किया जा सकता है.  

एक ऐसा ही मामला हरिहरपुर थाना अंतर्गत चैता गांव में आया है. जहां गांव के घरों में घूम घूम कर बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक विश्वनाथ मंडल की पत्नी पुतुल देवी ने माता पिता भाई और उसकी पत्नी के खिलाफ स्थानीय थाना में शिकायत किया.

जबकी ट्यूशन शिक्षक के छोटे भाई धनंजय मंडल मजदूरी करते हुए अपने माता पिता की सेवा करता है और अपने माता पिता को दो जून की रोटी देता है.

लेकिन यह बात उसके बड़े भाई को नागवार लगता है, और अपने छोटे भाई को अपने माता पिता को खाना नहीं देने की बात करता है.

इसी क्रम में गुरुवार को बातो बातो में ट्यूशन शिक्षक विश्वनाथ मंडल और उसकी पत्नी पुतुल देवी ने उसके साथ मारपीट की और उसके कान का टॉप्स छिन लिए. जिसको लेकर पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत किया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Web Title : THE YOUNGER BROTHER SUPPORTED THE PARENTS THE ELDER BROTHER DID THE CASE IN THE POLICE STATION