पीड़ित महिलाओं के लिए मददगार साबित होगा वन स्टॉप सेंटर फॉर वुमेन सखी- लुईस मरांडी

धनबाद : दिल्ली के निर्भया सेंटर की  तर्ज पर धनबाद के रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में वन स्टॉप सेंटर फॉर वुमेन सखी की शुरुआत की गयी है.

झारखण्ड सरकार के कल्याण मंत्री लुईस मरांडी तथा विधायक राज सिन्हा ने आज इसका विधिवत उदघाटन किया.

मंत्री लुइस मरांडी ने  सेंटर का उदघाटन पर  पीड़ित महिलाओं के लिए काफी मददगार साबित होने की बात कही है.

पीड़ित महिलाओं के पूर्व में धनबाद में कोई ऐसी व्यवस्था नहीं थी कि उन्हें सुरक्षित रखा जा सके. साथी ही उन्होंने कहा पीड़ित महिलाओं को कानूनी सलाह एवं  एवं स्वास्थ संबंधी उपचार दिए जाने के साथ साथ जीवन की सही राह दिखाने में भी यह सेंटर काफी अहम भूमिका  निभाएगी . 

 

 

Web Title : VICTIM WOMEN WILL PROVE TO BE HELPFUL FOR ONE STOP CENTER FOR WOMEN SAKHI LOUISE MARANDI