अपर मुख्य सचिव ने की उपायुक्त की प्रशंसा

धनबाद : बजट पूर्व संगोष्ठी का धनबाद में बेहतरीन आयोजन करने के लिए झारखंड के अपर मुख्य सचिव, योजना-सह-वित्त विभाग, अमित खरे ने धनबाद के उपायुक्त ए. दोड्डे की प्रशंसा की है. उपायुक्त को लिखे एक पत्र में खरे ने कहा कि संगोष्ठी में प्रतिभागियों से प्राप्त महत्वपूर्ण सुझाव झारखंड का वित्तीय वर्ष 2017-18 का जनप्रिय बजट बनाने में सहायक साबित होगा.

उपायुक्त के साथ अमित खरे ने धनबाद के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की भी संगोष्ठी की सफलता के लिए प्रशंसा की है. बजट पूर्व संगोष्ठी का आयोजन 5 दिसंबर 2016 को कोयला नगर के सामुदायिक भवन में किया गया था. कार्यक्रम में झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, सभी विभाग के अपर मुख्य सचिव, सचिव सहित धनबाद, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, चतरा, हजारिबाग जिले से प्रतिभागी पधारे थे. सभी ने बजट के लिए अपने सुझाव रखे थे.

Web Title : ADDITIONAL CHIEF SECRETARY PRAISE DC