झरिया की नीतू ने जीता स्वर्ण पदक

धनबाद : झरिया फीडर सेंटर की नीतू कुमारी ने केरल के कालिकट में आयोजित 13वें राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा सेंटर के दो कैडेट सुदर्शन मंडल और सुभाष बरूआ का चयन टाटा फुटबॉल एकेडमी में हुआ. झरिया के जीएम संजय कुमार सिंह ने सोमवार संध्या इन होनहार खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

उन्हें बधाई देते हुए कड़ी मेहनत जारी रखने और हमेशा अधिक हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर डॉ बाल्मीकि कुमार, हेड, एडमिनिस्ट्रेशन और बाल शंकर झा, इंचार्ज स्पोर्ट्स भी मौजूद थे. झरिया में टाटा स्टील के फीडर सेंटर के नाम कई उपलब्धियां हैं. इस सेंटर में स्थानीय बच्चों को आर्चरी, एथलेटिक्स और फुटबॉल में प्रशिक्षण दिया जाता है. जिला, राज्य और स्थानीय प्रतिस्पर्धाओं में सेंटर के कैडेट ने हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
 

Web Title : JHARIAS NEETU WON GOLD MEDAL