बैंकों को कारण बताओ नोटिस जारी

धनबाद : किसानों को कृषि कार्य के लिए लोन देने में आना-कानी और लापरवाही बरतने वाले पांच बैंकों के खिलाफ डीसी कृपानंद झा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने इन बैंकों की कार्यप्रणाली की शिकायत बैंकों के नियंत्रण पदाधिकारियों के साथ-साथ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से करने का निर्देश दिया है.

उपायुक्त ने सोमवार को डीएलसीसी की बैठक में केसीसी की समीक्षा की. उन्होंने यूनियन बैंक, कोटक महेंद्रा बैंक, इंड्सइंड बैंक और एसबीआई बिकानेर एंड जयपुर के प्रदर्शन को काफी खराब पाया. उन्होंने 23 जून तक केसीसी से संबंधित सभी आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.

कहा कि 24 जून को आयोजित गरीब कल्याण मेले में किसानों को केसीसी दिए जाएं. उपायुक्त ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि वह 23 जून के बाद हर दिन की रिपोर्ट एलडीएम को दें. एलडीएम सुबोध कुमार डीसी को रिपोर्ट सौंपेंगे. जिस बैंक का रेशियो 30 फीसदी से कम होगा, उनकी शिकायत नियंत्रण अधिकारियों से की जाएगी. 30 को जिले की सभी पंचायतों में केसीसी कैंप लगेगा.

Web Title : SHOW CAUSE NOTICES ISSUED TO BANKS