समाहरणालय के सेवानिवृत कर्मियों को दी गई विदाई

धनबाद : समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं में पिछलें 60 वर्षो से कार्यरत चार कर्मी आज अपने पद से सेवानिवृत हुए. उन सभी को झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी जिला शाखा धनबाद की ओर से स्थापना शाखा कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत हुए कर्मियों को साल एवं माला पहनाकर विदाई दी गई.

शाखा प्रधान लिपिक सेवा विनोद कुमार सिन्हा ने बताया सेवानिवृत कर्मियों में अभिलेखागार के प्रधान लिपिक श्री कुमार मराण्डी, रूप लाल हेम्ब्रम, स्थापना शाखा के भोला साव एवं मानवाधिकार कोषांग के जय शंकर प्रसाद शामिल हैं.

Web Title : FAREWELL OF SAMAHARNALAY RETIRED EMPLOYEES