छात्राओ ने किया विदाई समारोह का आयोजन

धनबाद : एसएसएलएनटी महिला महाविद्यायल कॉलेज में हिस्ट्री ऑनर्स और इकनोमिक ऑनर्स के छात्राओ ने बिदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया .

कार्यक्रम के दौरान धनबाद के पूर्व सांसद सह प्रोफेशर रीता वर्मा ने केक काटकर उदघाटन किया किया.

एवं वही छात्रों ने अपने सीनियर को विदाई देते हुए रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए एक से बढ़कर एक फ़िल्मी गानों के धुन पर जमकर डांस किया.

अपने से सीनियर को सम्मान के साथ बिदाई किया.

Web Title : FAREWELL PARTY ORGANIZED BY STUDENTS OF SSLNT