रणधीर वर्मा चौक पर मासस कार्यकर्ताओ का एकदिवसीय धरना

धनबाद: धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर मासस कार्यकर्ताओ द्वारा एकदिवसीय धरना दिया गया.

निरसा विधायक अरूप चटर्जी एवं सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो के आलावा मासस के सैकड़ों कार्यकर्ता धरना में शामिल हुए.

झारखण्ड सरकार द्वारा लागू की गयी संपत्ति विनाश एवं निवारण अधिनियम 2016  को हटाने की मांग करते हुए मासस नेताओं ने झारखण्ड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

धरना को सम्बोधित करते हुए मसस निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा की सरकार द्वारा लागु किया गया अध्यदेश काला कानून है.

साथ ही सरकार कॉर्परेट घरानों को झारखण्ड में बसाना चाहती है इसलिए इस तरह के कड़े कानून सरकार झारखंड में लायी है.

सरकार यदि इस कानून को वापस नहीं लेती तो मासस अपनी आंदोलन को और भी तेज करेगी.

Web Title : DHARNA BY MCC AT RANDHIR VERMA CHOWK