रंधीर वर्मा चौक पर बनाई गयी नेकी की दीवार

धनबाद : प्रगतिशील सर्व समाज संघ द्वारा जरुरतमंदों की सहायता के लिए अब रणधीर वर्मा चौक पर ‘नेकी की दीवार’ बनायी गयी है. इस नेकी की दीवार पर लोग अपने घर के अतिरिक्त कपड़े और अन्य सामान टांग रहे हैं.

जरूरतमंद यहां से अपने जरूरत का सामान निश्शुल्क ले जा रहे हैं. इसी उद्देश्य से पहले धैया सरकारी स्कूल व शिव मंदिर के बीच नेकी की दीवार बनायी गयी थी.वहां लोगों की दिलचस्पी देख सप्ताह भर के अंदर ही कोर्ट मोड़ में नेकी की दीवार बनाई गई है.

इसे सफल बनाने में संघ के संयोजक अतुल आनंद झा, विकास विकास साव, राजेंद्र सिंह व अन्य लगे हुए हैं.

Web Title : RANDHIR VERMA CHOWK BEEN MADE NEKI KI DEWAAR