बॉलीबॉल संघ ने प्रशीक्षक को दी विदाई

धनबाद : धनबाद जिला बॉलीबॉल संघ ने प्रशीक्षक कार्तिक दा को भाव विनी विदाई दी. 2008 से 2016 तक बॉलीबॉल खेलाड़ियो को प्रशीक्षण देने के साथ -साथ जिला एवं राज्य टीम के साथ काम करने वाले कार्तिक दा भारतीय खेल प्राधिकरण से सेवानिवृत हुए.

धनबाद जिला वालीबॉल संघ के सचिव सुरज मंडल ने उन्हे साल व बूके भेंट किया मौके पर दजर्नो वालीबॉली खिलाड़ी उपस्थित हुए.

Web Title : FAREWELL TO COACH BY VOLLEYBALL ASSOCIATION