अंतराष्ट्रीय आलिंपिक दिवस : बॉलीबाल मैच आयोजित, ट्राफी पर युथ धनबाद एकादश का कब्जा

धनबाद : जिला बॉलीबाल संघ एवं बॉलीबाल कोचिंग सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में धनबाद झरनापाड़ा बॉलीबाल ग्राउण्ड में युथ धनबाद एकादश और धनबाद सीनियर एकादश के बीच पांच सेटों का प्रदर्शनी बॉलीबाल मैच खेला गया. युथ एकादश ने सीनियर एकादश को कड़ी संघर्ष के बीच 24-26,23-25,25-22,25-23 और अंतिम सेट में धनबाद सीनियर एकादश को 16-14 से पराजीत कर युथ धनबाद एकादश ने अंतराष्ट्रीय आलिंपिक दिवस विजेता ट्राफी अपने नाम किया.

वही इस मैच में सर्वश्रेष्ठ बॉलीबाल खिलाडि़यों पंकज कुमार, संदीप कुमार, प्रियेश जायसवाल, कुणाल शर्मा, नितीश कुमार, रंजीत राय, शुभम कुमार, विशाल दुबे, रोहित आदि को मोमेन्टो दिया गया. पुरस्कार वितरण झारखण्ड ओलिंपिक संघ के सचिव और जिला बॉलीबाल संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी ने खिलाडि़यो को सम्मानित किया.

मौके पर संघ के सचिव सूरज प्रकाश लाल, जुबैर आलम, जैनुल आबेदिन, जितेन कुमार, दिलीप चौधरी, प्रिति कुमारी, अर्चना कुमारी, अजय कुमार, रंजीत यादव आदि मौजुद थे.

Web Title : VOLLEYBALL MATCH HELD ON INTERNATIONAL OLYMPIC DAY