भूली में जैकसन डांस क्लास का उद्घाटन

भूली : डांस जगत की कई मंचो पर अपने डांस के हुनर का जलवा दिखाने के बाद भूली के मास्टर मोनू ने अब युवाओं और बच्चों में छुपी प्रतिभा निखार कर उन्हें एक मुकाम तक पंहुचाने के उदेश्य से जैकसन डांस क्लास की शुरुआत की है.

भूली श्याम नगर स्थित इस डांस क्लास का उद्घाटन कोंग्रेस नेता अनंतनाथ सिंह के हाथो हुआ. मास्टर मोनू ने बताया की आज के दौर में डांस के प्रति लोगो का रुझान बढ़ता जा रहा है. डांस एक कला के साथ ही शारीर को स्वस्थ और दुरुस्त रखने का भी नायब तरीका है.

क्लास के बारे में मास्टर मोनू ने बताया की यंहा फ्री स्टाइल, हिपहॉप, लोकिंग पोकिंग, स्लो मोसन, तथा क्लासिकल नृत्य सिखाया जाएगा.

इस मौके पर कांग्रेस नेता निलुकांत सिन्हा, गंगा बाल्मीकि, पार्षद प्रतिनिधि हारून कुरैशी और अशोक यादव मास्टर मोनू के पिता राजू बाल्मीकि सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

Web Title : INAUGURATED IN BHULI JACKSON DANCE CLASS