भैया दूज पर बहनों ने मांगी भाई की लम्बी उम्र

धनबाद : भाई-बहनों के प्यार का प्रतीक भैया दूज और भाई फोटा का त्योहार धनबाद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक तरीके व श्रद्धा के साथ मनाया गया. बहनों ने भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर मिठाई खिलाई और उनकी लम्बी उम्र की दुआएं मांगी.

भैया दूज पर सुबह बहनों ने भाईयों की आरती उतारी और तिलक लगाकर उनकी लम्बी उम्र की दुआएं मांगी. इस अवसर पर भाईयों ने बहनों को उपहार दिए.

 

पौराणिक कथा के अनुसार सूर्य के पुत्र यमराज तथा पुत्री यमुना थी. यमुना अपने भाई यमराज से बहुत स्नेह करती थी तथा अपने घर पर भुोजन के लिए आमंत्रित करती थी. परन्तु यमदेव अपने बहन के घर नहीं जा पाते थे.

बहन द्वारा बहुत बुलाने पर कार्तिक शुक्ल द्वितीया को यमराज बहन यमुना के घर गए. भाई को आया देख यमुना बहुत प्रसन्न हुई बहन यमुना के स्वागत सतकार से यमराज अति प्रसन्न हुए तथा बहन को उपहार के साथ वरदान दिया की आज के दिन जो भाई बहन के घर जाकर भोजन करेगा उसे यम का भय नहीं रहेगा तथा वह निरोग व दीर्घायु होगा.

इसी कारण भाई के दीर्घायु एवं आरोग्य की कामना से इस दिन बहने भाई को तिलक लगाकर उन्हें विधिवत भोजन कराती है

Web Title : SISTERS SOUGHT LONGEVITY BROTHER ON BHAI DUJ