धनबाद में रही चित्रगुप्त पूजा की धूम

धनबाद : धनबाद में शुक्रवार को भगवान् चित्रगुप्त की पूजा भी बड़े ही धूमधाम से की गयी. धनबाद चित्रांश महापरिवार समिति की ओर से सुगियाडीह बाईपास रोड में अवस्थित भुनेश्वर यादव कालेज प्रांगन में चित्रगुप्त महाराज जी का पुजोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

जहां समाज से एक बड़ी संख्या में लोग जुटे एवं इस अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का लुप्त उठाया.  

मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा दजर्नो कार्यककर्ता के साथ उपस्थित हुए. इस अवसर पर स्थानीय विधायक राज सिन्हा को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था पर एनवक्त पर उनकी तबीयत बिगड़ जाने की वजह से वे कार्यक्रम में उपस्थित नही हो सके.

आयोजन को सफल बनाने में विकास सिन्हा , डा. कुणाल , सोनू श्रीवास्तव आदि की भुमिका अहम रही. 

 

Web Title : CHITRAGUPT PUJA SPLASH IN DHANBAD