सौ साल पुराने मंदिर में धूमधाम से हुई पूजा

धनबाद : निरसा प्रखंड के विरसिंगपुर पंचायत के डांगापाड़ा गांव में जय माँ मंगलाचंडी माँ काली की परंपरागत ढ़ंग से पूजा की गई. यहां एक सौ साल से पूजा हो रही है. इस मंदिर में दूर दराज से आकर भक्त मां की पूजा अर्चना करते हैं.

काली पूजा में यहां श्रद्धालु भक्तों की काफी भीड़ रहती है. श्रद्धालु भक्त रात-रात भर जग कर माँ की पूजा करती हैं. खास कर चंडी काली मंदिर में महिलाओं की अपार भीड़ रहती है. महिलाएं पूजा के दौरान माँ काली से मन्नत मांगती हैं.

Web Title : FROM POMP WORSHIP IN HUNDRED YEAR OLD TEMPLE