गुरुनानक कॉलेज में प्रोफ़ेसर को दी गयी विदाई

धनबाद : गुरूवार को गुरुनानक कॉलेज धनबाद में विदाई समारोह मनाया गया. गुरुनानक कॉलेज भुदा में एचओडी कॉमर्स विभाग के प्रोफ़ेसर सुनील सिन्हा को विदाई दी गई.

प्रोफ़ेसर सुनील सिन्हा का कार्यकाल गुरुनानक कॉलेज में 37 साल रहा. कॉलेज के प्रोफ़ेसर तथा प्राचार्य प्रोफ़ेसर पी शेखर ने विदाई दी.

वही प्राचार्य ने कहा कि 37 साल के कार्यकाल में प्रोफ़ेसर सिन्हा का कॉलेज के प्रति बहुत ही अच्छा योग दान रहा तथा इनकी यादो और इनके साथ किए गए कार्य को हम यादो में रखेगे.  

इस विदाई समारोह में प्रोफ़ेसर डी बॉस, प्रोफ़ेसर संजय सिन्हा, डॉ संजय प्रसाद, डॉ मीणा मालखंडी, प्रो दीपक कुमार,संतोष कुमार, प्रो अरविन्द कुमार, डॉ गोपाल शर्मा, प्रो मौसमी, संगीता, विशेस्वरी, दलजीत, अमरदीप,  मनप्रीत, अन्नू, उदय, रमेश, पुष्पा,  इत्यादि सभी कॉलेज के कर्मचारी मौजूद थे.

                           

Web Title : FAREWELL TO PROFESSOR IN GURANAK COLLEGE