फेयरवेल पर छात्राओं ने जमकर मचाया धमाल

धनबाद : धनबाद के महिला कॉलेज एसएसएलएनटी में छात्राओ ने फेयरवेल के मौके पर फ़िल्मी गानों पर जमकर मस्ती की.

शुक्रवार को केमिस्ट्री पार्ट थर्ड की छात्राओ का  फेयरवेल समारोह मनाया गया जिसमे जूनियर छात्राओ ने अपनी सीनियर को फेयरवेल देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की.

छात्राओ ने बताया की कॉलेज से उन्होंने बहुत कुछ सिखा है और दुःख भी हो रहा है की उन्हें अपने जूनियर और कॉलेज को छोड़ कर जाना पड़ रहा है. फेयरवेल के आयोजन में कॉलेज की अध्य्क्ष निकिता शर्मा का अहम योगदान था

Web Title : GIRLFRIENDS HAVE FIRED AT FAREWELL