वनस्थली विद्यापीठ धावा चीता में टीकाकरण शिविर का आयोजन

धनबाद : वनस्थली विद्यापीठ धावाचीता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया.

बाघमारा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० मनीष कुमार के नेतृत्व में जैपनीज इंसेफेलाइटिस टीकाकरण के  शिविर में विद्यालय के 5 से 15 वर्ष के उम्र तक के 381 बच्चों का टीकाकरण किया गया.

इसे सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य धनंजय प्रसाद महतो, अघनु रवानी , वरुण कुमार महतो, किशोर कुमार महतो, चंदन कुमार, ध्रुव चौबे आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Web Title : ORGANIZATION OF UNIVERSITY OF VANASTHALI ORGANIZED VACCINATION CAMP