भूली बीटीए में सेवानिर्वित फोरमेन इंचार्ज को दी गयी विदाई

भूली : भूली के बीटीए कार्यालय परिसर में सोमवार को फोरमेन इंचार्ज विवेकानंद झा के सेवानिर्वित होने पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

समारोह का संचालन जेसी झा ने किया. इस अवसर पर उपस्थित कर्मियों श्री विवाकंद के कार्यकाल की काफी सराहना की. उनके सहयोगी कर्मियों ने गुलदस्ता और सूटकेस सहित कई उपहार उन्हें भेंट किया.

इस मौके पर सरयू सिंह, केके सिन्हा, मिथिलेस कुमार, संतोष चौबे, जेसी झा, नरेश सिंह, अजित कुमार, विजय दास, संजीव सिंह, गौरी शंकर मुखर्जी, समीर दास, यामिन अंसारी, नीला कुमारी, अरुण कुमार, सत्येन्द्र सिंह, भागीरथ प्रसाद आदि उपस्थित थे.   

Web Title : FAREWELL WAS THE RITAYARD FOREMAN IN CHARGE