मनाई गयी जलाराम बप्पा की 217 वीं जन्मोत्सव

धनबाद : पूज्य संत सिरोमणि जलाराम बप्पा की 217 वीं जन्मोत्सव के मौके पर जलाराम मंदिर समिति के द्वारा धोवाटाड़ से शोभा यात्रा निकाली गयी.

इस यात्रा में गुजराती समाज की महिला व पुरूषो ने बढ़चढकर भागेदारी दी. शोभा यात्रा बैंक मोड़ क्षेत्र का भ्रमण करने के पश्चात शास्त्री नगर कच्छ गुर्जर धर्मशाला पहुंचकर समाप्त हुई.

यहा पूजा अर्चना के बाद जालाराम बप्पा के भक्तो के बीच प्रसाद वितरण किया गया.

Web Title : CELEBRATING THE 217 TH BIRTHDAY OF JALARAM BAPPA