कागजो में हस्ताक्षर न करे किसान : सचिव

राजगंज : उक्त बाते पेयजल एव स्वच्छता विभाग के मंत्री ने बाघमारा प्रखंड के बागदाहा पंचायत के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उस उक्त कही जब सभी ग्रामीणों ने बैंक ऑफ़ इंडिया के राजगंज शाखा पर बिमा के नाम पर केसीसी अकाउंट से 6000 रुपये काट लेने की बात कही.

बुधवार को बाघमारा प्रखंड के बागदाहा पंचायत का दौरा पेयजल एव स्वच्छता विभाग के सचिव अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया.

वे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देने वाले कृषि महोत्सव रथ यात्रा 2015 का निरिक्षण करने पहुचे थे.

इस दौरान उन्होंने बागदाहा स्थित पंचायत सचिवालय में स्थानीय ग्रामीणों से रूबरू हुए. मौके पर ग्रामीणों ने अपनी क्षेत्र की समस्याओ से सचिव महोदय को अवगत कराया व बांको की मनमानी के बारे में सचिव से शिकायत की.

बागदाहा पंचायत की पं.सं.सं. समरी देवी ने सचिव को क्षेत्र की मुलभूत समस्या पानी की समस्या से अवगत कराया. समरी देवी ने कहा की क्षेत्र के कुए सूख गए है.चापाकल ख़राब हो गए है.

इस पर सचिव महोदय ने आश्वासन दिया की जल्द से जल्द चापाकलो की मरम्मती का कार्य पूरा कर दिया जायेगा. इसके लिए प्रति दस पंचायतो में एक गाड़ी की व्यवस्था की गई है. जो मरम्मती का कार्य पूरा कर रहे है.

इसके बाद योगेश्वर महतो, नुना राम महतो के अलावे कई किसानो ने सचिव को बांको द्वारा किये जा रहे मनमानी से अवगत कराया. उन्होंने बताया की बैंक द्वारा जबरन 6000 रुपये बिमा के नाम पर काट लिया जा रहा है.

हमारे मन करने पर केसीसी से ही हमें वंचित कर दिया जाता है. इस पर सचिव ने किसानो को कहा ऋण सम्बंधित कागजो के अलावे किसी भी कागज में कोई भी हस्ताक्षर न करे.

बैंक अपना बिमा का टारगेट पूरा करने के लिए ऐसा करते है ऐसा होने पर तत्काल 181 पर सुचना दे तत्काल कार्यवाही होगी.

इसके बाद उन्होंने वह मौजूद सैकड़ो किसानो से पूछा यहाँ मौजूद लोगो में केसीसी किसका किसका है. जिस पर सैकड़ो में से पांच ग्रामीणों ने हाथ खड़े किये इस पर सचिव काफी नाराज हुए और उपविकास आयुक्त को कार्यवाही करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा अधिक से अधिक किसानो को केसीसी दिया जाए. इसके अलावा राजगंज पैक्स के अधिकारियो के नहीं आने पर सची विफर पड़े व कार्यवाही का आदेश दिए.

इस दौरान सचिव ने ग्रामीणों को सुझाव दिया की रिश्वत, भ्रष्टाचार व अनियमित्ताओ की शिकायत 181 पर करे. तालावो पर कब्ज़ा करने वालो पर कार्यवाही करने का आदेश, बैंको द्वारा किसानो से जबरन बिमा के नाम पर 6000 रुपये नहीं लेने का आदेश व बैंको को बीजों की खरीददारी से सम्बंधित जानकारी नहीं देने का आदेश. पशुपालन के लिए बैंको को ऋण देने का आदेश दिए .

मौके पर उपविकास आयुक्त धनबाद, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदिधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी राजगंज के अलावे कई पदाधिकारी गण मौजूद थे.

कार्यक्रम का लाभ उठाने पहुचे विकासशील किसन नुना राम महतो, गंगा धर महतो, प्रयाग महतो, नमिता देवी, राम प्रसाद महतो, हलधर महतो, मनोज कुमार हांसदा, महेंद्र मुर्मू, योगेश्वर महतो, चोला राम महतो के अलावा बागदाहा पंचायत की मुखिया भी मौजूद थी.

ये शिकायते मिली :

* पैक्स द्वारा लोक बीज देने का आरोप.
* खाद समय पर नहीं दिए जाने का आरोप.
* चापाकलो के ख़राब होने व कुओं के सूख जाने पर भी किसी पदाधीकारी द्वारा कार्यवाही नहीं करने का आरोप.
* तालावों पर कब्ज़ा कर जमीन दलालों द्वारा बेचे जाने का आरोप.
* पशु चिकित्सको द्वारा पैसा लेकर इलाज करने का आरोप.
* बैंको द्वारा किसानो से जबरन बिमा के नाम पर 6000 रुपये लेने का आरोप.
* समय पर केसीसी नहीं दिए जाने का आरोप.
* बैंको द्वारा बीजों की खरीदारी से सबंधित जानकारी मांगने का आरोप.
* पशुपालन के लिए अभी तक राजगंज के बांको द्वारा एक भी आवेदन स्वीकृत नहीं करने का आरोप.  

Web Title : FARMER DONT SIGN ANY DOCUMENT : SECRETARY