अखिल भारतीय पुर्व सैनिक सेवा परिषद् के राज्य स्तरीय सम्मेलन में धनबाद में सैनिक बोर्ड के गठन पर दिया गया जोर

धनबाद : आईएसएम के मैनेजमेंट स्टडीज सेन्टर के सभागार में आयोजित अखिल भारतीय पुर्व सैनिक सेवा परिषद् के राज्य स्तरीय सम्मेलन में धनबाद जिले में सैनिक बोर्ड का गठन करने पर विशेष जोर दिया गया. सम्मेलन में विशेष कर रांची से प्रान्त उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह (कर्नल) सचिव पूर्व सार्जेंट अनिरूद्ध सिंह उपस्थित थे.

धनबाद में आयोजित परिषद की इस प्रथम सम्मेलन में एयर फोर्स एसोसिएशन झारखण्ड ब्रांच के अधिकारियो के अलावे परिषद के बोकारो , धनबाद , जमशेदपुर शाखा से करीब डेढ सौ से ज्यादा अधिकारी एवं संगठन के सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया ज्यादातर पूर्व वायु सैनिक मौजुद थे.

सम्मेलन का मुख्य उड्ढेश्य परिषद की राज्य स्तरीय संरचना खड़ा करना , सदस्यता बढ़ाना साथ ही पूर्व सैनिको के सेवा निवृती के बाद परिषद का बीज मंत्र सेवा देश की साहस , समाजिक चुनौतियों को स्वीकारने , सम्मान पूर्वक पुनर्वास एवं देखभाल को प्रसारित करने , राष्ट्र और समाज निर्माण में सैनिको की भूमिका आदि पर विस्तृत चर्चा करना था. वक्ताओ ने कहा कि समाज में रहकर हम सभी को पहचान देने की जरूरत है.

समाज को भयमुक्त माहौल देना भ्रष्टाचार और नशामुक्त समाज बनाने में भी हमारी भूमिका होनी चाहिए. सैनिक ईमानदार होते है उसकी ईमानदारी ही उसका आदर्श भी है. हर कठिनाईयों से गुजरते हुए सैनिक अपना पुरा जीवन देश को समर्पित कर देता है इसके बाउजुद वे बच्चों को बेहतर शिक्षा देने अन्य जरूरी समय में वह उपेक्षा का शिकार बनता है कही न कही हमे सरकारी लाभ से वंचित होना पड़ता है.

वर्तमान में सैनिक बोर्ड हजारीबाग में अवस्थित है ऐसी परिस्थिति में धनबाद के भूतपूर्व सैनिको को सरकारी लाभ प्राप्त करने हेतू कागजी कार्रवाई पुरी करने के लिए हजारीबाग का चक्कर लगाना पड़ता है जिसमें कई प्रकार की दिक्कतें सामने आती है. धनबाद में अविलम्ब सैनिक बोर्ड का गठन आवश्यक है. आगे कुछ वक्ताओं ने पूर्व सैनिको को मिलने वाले पेंशन राशि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कई सैनिको में जागरूकता का अभाव है तथा उन्हे पूर्ण जानकारी नही रहने से पेंशन का उचित लाभ नही ले पाते है.

जिन्हे पेंशन संबंधी परक्रियाओ की जानकारी है उन्हे दुसरे के बीच ज्ञान साझा करना चाहिए. सम्मेलन के दौरान परिषद के धनबाद शाखा कमिटी का गठन किया गया जिसमें राम श्रृंगार चैधरी अध्यक्ष , आरके प्रसाद एवं वरूण कुमार सिंह उपाध्यक्ष , सार्जेंट अशोक कुमार यादव सचिव , सार्जेंट सुबेदार सिंह कोषाध्यक्ष , उमेश प्रसाद महासचिव , रमेश प्रसाद प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त हुए. संगठन में जिले से अभी तक डेढ़ सौ पूर्व सैनिको ने सदस्यता ली है करीब 1000 सैनिको को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य है. इसके लिए परिषद की जिला शाखा निरंतर प्रचार प्रसार कर रही है.

Web Title : ALL INDIA EX ARMY COMMITTEES STATE LEVEL MEET