किसान को मिले उनका हक़ : आजसू

धनबाद : सिन्द्री के किसानों की समस्याओ को लेकर आजसू पार्टी के द्धारा रैली निकाली गई. रैली में शामिल किसान बैलों के साथ उपायूक्त कार्यालय पहुचे एवं राज्य सरकार के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. रैली जिला परीषद से निकलकर रणधीर वर्मा चैक होकर उपायूक्त कार्यालय पहुची . इस आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि हरित क्रांति लाने वाली सिन्द्री के किसान सुखा ग्रस्त का दंश छेल रही है.

वहा के किसान भुखमरी के कगार पर है आज के इस आन्दोलन के माध्यम से राज्य तथा केन्द्र सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है.

 

Web Title : FARMER FOUND THE RIGHT : AJSU