खदानों पर विरोध प्रदर्शन

धनबाद : सीटू व बीसीकेयू के नेतृत्व में श्रमिकों ने कोयला उद्योग के निजीकरण की साजिश के विरोध में सोमवार को खदानों पर विरोध प्रदर्शन किया.

जीनागोरा, लोदना, जयरामपुर, बेरा व कुईयां में विरोध जताया. कहा कि केंद्र सरकार कोयला उद्योग को पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने की साजिश रच रही है.

मौके पर राम सुमेर पासवान, नंदलाल पासवान, प्रजा पासवान थे.

मजदूर विरोधी नीतियों का होगा विरोध

सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसके बख्शी ने कहा कि केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ मजदूरों में काफी आक्रोश है.

कोयला उद्योग का निजीकरण करने की साजिश है. शेयर बेचे जा रहा है. आश्वासन से कुछ भी नहीं होने वाला है.

सभी को एक जुट होकर गंभीरता से लड़ना होगा. वे धनबाद पार्टी कार्यालय में बातचीत कर रहे थे.

बीसेकेयू की ओर से बीसीसीएल के विभिन्न एरिया कोलियरी कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन हुआ.

सीटू इस आंदोलन का राष्ट्रीय स्तर पर ले जाएगा. सभी को एक जुट होकर आंदोलन करना ही पडे़गा.

मजदूरों को पूरी एकता का साथ लड़ाई लड़ने की जरूरत है.

दोबारी, जीनागोड़ा, भागाबांध, चांच विक्टोरिया, ईसीएल क्षेत्र में प्रतिवाद के रूप में प्रदर्शन किया गया.

Web Title : PROTEST AT COAL MINES BY CITU AND BSKU