झरिया के युवराज संजीव नामांकन के बाद हुए भावुक

धनबाद : झरिया से भाजपा के प्रत्याशी संजीव सिंह का नामांकन कराने पीएन सिंह के साथ गिरिडीह के सांसद रवींद्र पांडेय थे.

उनके चाचा रामधीन सिंह और मां निवर्तमान झरिया विधायक कुंती सिंह और गुजराती समाज के किरिट चैहान थे.

बाद में इनके साथ ढुल्लू महतो आ गए. जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा और धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा भी मौजूद थे.

इन नेताओं के साथ कुछ और भाजपा नेताओं का फोटो सेशन डीसी ऑफिस में मिनटों की मोहलत में चल गया.

संजीव ने इस अवसर पर पत्रकारों से कहा की झरिया के लोगों का भरोसा सिर्फ उनपर और उनके परिवार पर है. यह वर्षों के संबंध से है.

भाजपा प्रत्याशी संजीव सिंह ने आज निर्वाची पदाधिकारी एडीएम विधि व्यवस्था के पास अपना नामांकन दर्ज कराया.

नामांकन के बाद संजीव भावुक हो उठे. वे अपनी माँ  कुंती सिंह और चाचा रामधीन सिंह के पैर छुकर आशीर्वाद लीया और गले लगे जैसे कहीं ना कहीं वे अपने पिता स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह और भाई राजीव रंजन की कमी महशुस कर रहे हो.

वे अपने आखों के आंसू रोक नहीं सके. जैसे कह रहे उनकी जिंदगी की दूसरी पारी में अपनों का आशीर्वाद सर्वप्रथम.

इस दृश्य को देखकर अन्य उपस्तिथ लोगों के आखों से भी आंसू छलक पड़े.

Web Title : BJP CANDIDATE SANJEEV SINGH GOES EMOTIONAL AFTER NOMINATION