मन्नान मल्लिक के नामांकन में जोश

धनबाद : धनबाद के निवर्तमान विधायक मन्नान मल्लिक के नामांकन में कांग्रेस के कुछ पुराने लोग दिखे. इनमें मदन महतो और नवल किशोर प्रसाद सिंह खास हैं.

वहीं, मल्लिक साहब का नामांकन कराने जुटी भीड. में कुछ उत्साहित कार्यकर्ता भी थे.

उनका उत्साह इतना परवान चढा कि वे वाहनों की बोनट पर चढ गए.

मल्लिक ने मतदान के बाद कहा: उन्होंने काम किया है और जनता इसका उन्हें इनाम देगी.

Web Title : DHANBAD CONGRESS CANDIDATE MANNAN MALLICK FILE NOMINATION