चुनावी मैदान में पॉकेटमारों की चाँदी

धनबाद : नामांकन के दौरान भीड़-भाड़ का फायदा उठाने के लिए पॉकेटमारों का गिरोह भी कचहरी रोड में सक्रिय है. भीड़ में दनादन पॉकेट साफ हो रहे हैं.

सोमवार को दो लोगों की पॉकेट साफ करने के बाद तीसरे पर हाथ लगाना एक पॉकेटमार को भारी पड़ गया.

लोगों ने उसे पकड़ कर जमकर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

मामले को लेकर शिकायत करने वाले लाल बंगला गोविंदपुर निवासी पंकज सिंह ने बताया कि वह नामांकन में प्रत्याशी के साथ आया था. तभी उसकी जेब कतर दी गई.

वे परेशान थे तभी एक युवक की जेब काटने में जेलगोड़ा निवासी छोटू विश्वकर्मा को पकड़ा गया, उसकी तलाशी लेने पर उसका पर्स मिल गया और साथ में ही एक और पर्स जो भोलानाथ साव का था, बरामद हो गया. इस पर्स में रुपये और एटीएम भी था.

धनबाद थाने में छोटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

Web Title : PICK POKETER ARE ACTIVE DURING ELECTION