Matric Result : जिला टॉप-टेन में बरवाअड्डा क्षेत्र के पांच विधार्थी

धनबाद : मैट्रिक की परीक्षा में बरवाअड्डा क्षेत्र के पांच छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले के टॉप-टेन में जगह बनाया है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित वनस्थली उच्च विद्यालय तिलैया-रांगाटांड के छात्र उत्तम कुमार महतो को 455 अंक, संजय महतो को 454 अंक, कुमार सौरव को 452 अंक एवं छात्रा सुनीता कुमारी ने 454 अंक लाकर जिले में क्रमश: छट्ठा, सातवां एवं नौवां स्थान हासिल किया है.

वही सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बिराजपुर की छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने मैट्रीक में 451 अंक लाकर जिले में 10वां स्थान प्राप्त किया है. लक्ष्मी को गणित में 98 अंक मिले है.

लक्ष्मी ने मंदाकिनी उच्च विद्यालय बड़ाजमुआ से परीक्षा दी थी. लक्ष्मी के पिता सुधीर कुमार महतो प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है. मां राधिका देवी हाउस वाइफ है. लक्ष्मी आगे के पढ़ाई कर शिक्षक बनना चाहती है.

वनस्थली उच्च विद्यालय के सचिव हरि प्रसाद महतो मंदाकिनी उच्च विद्यालय प्राधानाध्यापक सुधीर महतो ने खुशी जाहिर करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कांमना की है. 

Web Title : FIVE STUDENTS IN BARWADDA AREA IN DHANBAD DISTRICT TOP TEN

Post Tags:

Five Students