मनाया गया स्काउट गाईड का झंडा दिवस

मैथनः केन्द्रीय विद्यालय मैथन में शनिवार को स्काउट गाईड का झंडा दिवस मनाया गया. विद्यालय के प्राचार्य उमेश कुमार ने दीप प्रज्जवलन एवं स्काउट गाईड के संस्थापक लार्ड बेडन पावेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

इस झण्डा दिवस के मौके पर प्राचार्य उमेश कुमार ने स्काउट गाईड को संबोधित किया, उन्होंने स्काउट गाईड को स्काउट गाईड के नियमों प्रतिज्ञा, उद्द्श्यों एवं सिद्दान्तो पर चलते हुए स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया.

तत्पश्चात स्काउट शिक्षक अनिरुद्ध पाठक ने झंडा दिवस के बारे में बच्चों को जानकारी दी. उन्होंने स्काउट गाईड के उद्देश्यों और सिद्धान्तो पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को ईश्वर के प्रति कर्तव्यों, दूसरों के प्रति कर्तव्यों पर चलने का सलाह दी.

इस दौरान विद्यालय में बांगला गीत, अनुब्रत गीत के साथ-साथ अनेक रंगा-रंग कार्यक्रम स्काउट गाईड द्वारा प्रस्तुत किया गया. मौके पर विद्यालय के स्काउटर एवं गाइडर अशोक प्रसाद, इ किन्डो, किशलय कुमार, अंबालिका, टी के सरकार, सोमा वर्मा एवं स्नेहलता इत्यादि उपस्थित थें.

 

Web Title : FLAG DAY WAS CELEBRATED SCOUT GUIDE