स्काउट गाइड का दो दिवसीय शैक्षणिक शिविर शुरू

धनबाद : वरीय बुनियादी मध्य विद्यालय जगजीवन नगर में भारत स्काउट गाइड ने दो दिवसीय शैक्षणिक शिविर फ्री बिईंग मी का आयेाजन किया.

इसका मकसद छात्र—छात्राओं में आत्मविश्वास व आत्मबल बढ़ाना है.

पहले दिन छात्र—छात्राओं को हिचकिचाहट छोड़ कर आत्मविश्वास से जीने की कला सिखायी गयी.

संत थॉमस उच्च विद्यालय के निदेशक शिवा फ्रांसिस मुख्य अतिथि के रूप में झंडा फहराकर शिविर का उद्घाटन किया.

विशेष अतिथि डीपीएस हीरक ब्रांच के प्राचार्य प्रशांत कुमार व निर्मला पब्लिक स्कूल के निदेशक विपिन पानी थे.

शिविर की अध्यक्षता संयुक्त जिला सचिव भारत स्काउट गाइड के किशोर प्रसाद सिंह ने की.

इसमें भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त शिव चंद्र शर्मा, दिनेश कुमार व उमा शंकर के अलावा संत थॉमस हाई स्कूल तोपतांची के स्काउट मास्टर डी चार्लस, धनबाद पब्लिक स्कूल के हीरक ब्रांच के खेल व स्काउट शिक्षक अजीत कुमार, निर्मला पब्लिक स्कूल के खेल शिक्षक पल्लव सिंह ठाकुर भाग ले रहे हैं.

शिविर के प्रशिक्षक रजनी प्रिया, आलोक प्रसाद, मोमिता मिस्त्री, सोनू कुमार, रूपेश कुमार महतो, रागिनी प्रिया आदि हैं.

दस स्कूल के छात्र—छात्रा शिविर में भाग ले रहे हैं.

Web Title : TWO DAY EDUCATIONAL CAMP OF SCOUT GUIDE