चेन छिनतई मामले में चार गिरफ्तार

निरसा : निरसाथाना क्षेत्र के खुदिया नदी में आयोजित छठ पूजा के पहले अर्घ बुधवार की शाम को निरसा चौक पर बने छठ पूजा के गेट के समीप भीड़भाड़ का फायदा उठाकर भालजुरिया निवासी चंद्रा साहनी हड़ियाजाम निवासी अनिता दास के गले से सोने की चेन छीन ली.उनके द्वारा हो-हल्ला करने पर स्थानीय लोगों छठ पूजा समिति के सदस्यों ने चेन छीनने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ कर निरसा पुलिस के हवाले किया.

इस संबंध में भुक्तभोगियों ने निरसा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.परंतु चुराई गई चेन बरामद नहीं हो सकी है. पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया है. पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में चारों ने बताया कि उनका नाम क्रमशः राधिका देवी, पूर्णिमा मल्लिक, कविता मल्लिक एवं गंगाराय है. वे सभी बंगाल के वर्द्धमान के रहने वाले हैं.

Web Title : FOUR ARRESTED IN CHEN LARCENY THEFTS CASE