जलाराम जयंती को लेकर निकली शोभा यात्रा

धनबाद/झरिया : श्रीरामभक्त जलारामबापा के गुणगान की रसधारा गुरुवार को झरिया नगरी में बहती रही. भक्त जलाराम के श्रद्धालु जय श्रीराम जय जलाराम का जयकारा लगा रहे थे. मौका था झरिया फतेहपुर स्थित श्रीजलाराम प्रार्थना मंदिर में आयोजित श्रीरामभक्त जलाराम बापा की 158वीं जयंती का. दिन भर पूजा अर्चना के कार्यक्रम के साथ भंडारा का आयोजन किया गया था. संध्या में भजन कार्यक्रम के बाद रात्री में महाभोग का आनंद लिया गया.

 

बापा के दर्शन के लिए लालायित दिखे भक्त

गुजरात के वीरपुर में जन्मे भक्त जलाराम बापा की जयंती पर श्रीजलाराम प्रार्थना मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था. बैलून चमकदार कागजों से दरबार में सजावट की गयी थी. फूलों से सजा बापा का दरबार श्रद्धालुओं को बरबस मोह रहा था. भक्तों ने बापा का भव्य श्रृंगार किया था. प्रभु श्रीराम के छाया में भक्त जलाराम की मनोहारी छवि के दर्शन के लिये भक्त लालायित दिखे.

बापा के दर्शनों के लिए भक्तों की कतार मंदिर में लगी थी. संध्याके समय बापा के प्रार्थना मंदिर में भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ. जयदेव शुक्ला, गुरुजी, सोनू मोनू ने बापा के भजनों के माध्यम से बापा का गुणगान किया. जयदेव शुक्ला ने श्रीगणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ किया.


जपो नाम जलियान ने ऐने करे पाप नो नाश..., ज्योत रे जलावी अमे जला तारा नाम नी... जैसे भक्ति भजनों पर भक्तों ने बापा का जयकारा लगाया. मौके पर हरीश जोशी, जिगनेश जोशी, जयेष जोशी, चेतन मपारा, पंकज मपारा, जतीन मानिक, ललित भाई, होमेश जोशी आदि सक्रिय थे.

 

Web Title : TURNS PROCESSIONIZE ON OCCATION OF JALARAM BIRTH ANNIVERSARY