गोपाष्टमी महोत्सव का शुभारंभ आज

कतरास : श्रीगंगा गौशाला कतरास में चार दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार से होगा. महोत्सव के प्रथम दिन सुबह नौ बजे गौ पूजन, साढ़े नौ बजे मूर्तिधर का उद्घाटन तथा दस बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी. उक्त जानकारी गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में गौशाला समिति के सदस्यों ने दी.

बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन 1 नवंबर को 95 वां वार्षिक अधिवेशन का आयोजन होगा. इसमें बतौर उद्घाटनकर्ता बालाजी धाम वर्णपुर के श्रद्धेय श्री संतोष भाईजी मौजूद रहेंगे. तीसरे दिन रविवार को रात में भगवती जागरण तथा महोत्सव के अंतिम दिन पं. अशोक नागर एंड पार्टी द्वारा विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा.

समिति के विजय कुमार झा ने बताया कि कवियों द्वारा इस वर्ष नि:शुल्क कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है.अधिवेशन के मुख्य अतिथि प्रख्यात चिंतक सह संयोजक गौरक्षा अभियान गोविंदाचार्याजी मुख्य वक्ता विजय कुमार झा, विशिष्ट अतिथि सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो, पूर्व मंत्री ओपी लाल, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, उप मेयर नीरज सिंह, धनबाद चैंबर के अध्यक्ष राजीव शर्मा, जिला वस्त्र थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश कायथवाल, स्मारिका विमोचनकर्ता सुरेंद्र कुमार पसारी उपस्थित रहेंगे.

प्रेस वार्ता में समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, रामअवतार खेमका, डॉ. वीएन चौधरी, श्रवण खेतान, पार्षद महेश पासवान, कमलेश सिंह, महेश अग्रवाल, विनोद जालान, विजू तुलस्यान, श्यामसुंदर खंडेलवाल, मैनेजर कुंवर आदि मौजूद थे.

 

Web Title : GOPASHTHI FESTIVAL STARTS FROM TODAY