मक्का भगदड़ में वासेपुर के दो लापता एक की मौत

 

धनबाद : सऊदी अरब के मक्का के निकट मीणा में हज के दौरान हुई भगदड़ में कई देशो के हाजियो के अलावे देश भर से करीब अब तक सैकड़ो लोगो की मारे जाने की पुष्टि भारत सरकार ने की है.

वही इस भगदड़ में धनबाद के वासेपुर फजलू हक़ रोड के रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगो में से एक व्यक्ति के मारे जाने और दो लोगो के लापता होने की सूचना है. 

मृतक नियाजुल कोरिया की रिफाइनरी कंपनी में काम करता था और मक्का में हाजियों की खिदमत कर रहा था.

वही दूसरी और हज यात्रा को गए उसके माता पिता मंसरूल हक़ व नसीमा खातून  इस घटना के बाद से लापता हैं.

नियाजुल के भगदड़ में मौत कोने की सुचना कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा परिजनों को बकरीद के दिन ही दी गयी

 

वही इस घटना के सूचना के बाद पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए रिश्तेदारो व पड़ोसियो का तांता लगा हुआ है

और दूसरी और सरकार, हज कमिटी और  जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं किये जाने से लोगो में काफी रोष देखा जा रहा है 

 

 

Web Title : MACCA STAMPEDE ONE KILLED TWO MISSING IN WASEPUR