टुंडी थाना प्रभारी के खिलाफ पीडिता ने दिया धरना

धनबाद : टुंडी थाना के थाना प्रभारी दिनेश कुमार पर कार्यवाई करने की मांग को लेकर  मुनिता देवी ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया.  

मुनिता के मुताबिक 5 मई 2014 को मुनिता के पति दीपक वर्मा की हत्या टुंडी में कर दी गयी थी ,हत्या के बाद टुंडी थाना में मुनिता द्वारा अज्ञात लोगों पर हत्या का मुक़दमा भी दर्ज कराया गया था.

लेकिन दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय टुंडी थाना प्रभारी दिनेश कुमार लगातार उसे अपने हवस का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे है.

लेकिन जब थाना प्रभारी दिनेश कुमार  अपने मकसद में कामयाब नहीं हुआ तो पति दीपक वर्मा के हत्या के जुर्म में मुनिता को ही जेल भेज दिया.

हाई कोर्ट से जमानत के लिए अपील एवं दिनेश कुमार पर कार्यवाई की अर्जी देने पर हाई कोर्ट ने मुनिता को जमानत देने के साथ डीआईजी  को भी निर्देश मामले की निष्पक्ष जाँच करने का आदेश दिया है 

Web Title : TUNDI POLICE STATION INCHARJE AGAINST ENCOMPASS THE VICTIM