28 सितम्बर को कांग्रेस देगी धरना

धनबाद : झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटि के आहवाहान पर धनबाद जिला कांग्रेस पार्टी ने झारखण्ड को सुखाड़ ग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर आगामी 28 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर धरना देने का निणर्य लिया है.

धरना को सफल बनाने को लेकर पार्टी के वरीष्ठ नताओ ने नगर तथा प्रखण्ड अध्यक्षो के साथ पार्टी कार्यालय में बैठक की एवं धरना को ऐतिहासिक बनाने पर बल दिया.

इस बाबत पार्टी नेता बीके सिंह ने बताया कि बारिश के अभाव में पुरे प्रदेश में इस बार फसल व्यापक पैमाने पर नही हुई है और इसलिए धरना के माध्यम से सरकार से मांग की जायेगी की अविलम्ब राज्य को सुखाड़ ग्रस्त घोषित किया जाय.

उन्होने यह भी कहा कि शहर में गिरती विधि व्यवस्था , बिजली समस्या एवं बढती महंगाई के खिलाफ भी सरकार व प्रशासन के खिलाफ धरना के माध्यक्ष से कांग्रेस आवाज बुलन्द करेंगी.

Web Title : SEPTEMBER 28 WILL ENCOMPASS CONGRESS