धनबाद : धनबाद में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के धनबाद सरायढ़ेला प्रखंड अध्यक्ष चंडी चरण राजवार की मौत शनिवार को डेंगु से हो गई.
उनका इलाज सेंट्रल अस्पताल में चल रहा था. हालंकि जिला स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक इसकी पुष्टि नही की है. और एक टीम भेजकर मामले की जांच करवाने की बात कही है.
लेकिन इलाज कर रहे डाक्टरों ने राजवार की मौत कारण डेंगु बताया है. गौरतलब है कि जिले में डेंगू से हुई मौत का यह दुसरा मामला है.
इससे पहले धनसार के एक युवक की मौत डेंगु से दो दिनों पहले ही हुई थी. दोनों मामलों मे जिला स्वास्थ्य विभाग ने मृतकों के इलाके में डेंगु फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा मिला था.
बताया जा रहा है की चंडी चरण के बिमारी का पता शुरू चरण में नहीं चल पाया था.
बाद में जब परिजनों को इसका पता चला तो आनन फानन में 23 सितंबर को बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती करवाया था.
जहां उनका प्लेटलेट्स खतरनाक स्तर तक नीचे गिर गया था जो बाद उनकी मौत का कारण बना