निजी क्लीनिको को करना होगा डेंगू का 600 रु. में पूरा जांच

धनबाद : जिले के निजी क्लिनिक संचालकों को डेंगू की बीमारी की जांच अब छह सौ रुपए तक करनी है. डेंगू के जांच के नाम पर मरीजों से ज्यादा पैसे ऐंठने वाले क्लिनिक संचालकों पर शिकंजा कसने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सिविल सर्जन को आदेश जारी कर दिया गया है.

डेंगू के नाम पर मरीजों से मनमाना रकम वसूली करने की शिकायत के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कड़ा रुख अपनाया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह स्पष्ट कहा गया है कि डेंगू की बीमारी से संबंधित सभी जांच को छह सौ रुपए में पूरा करना है साथ ही निजी क्लिनिक में डेंगू की जांच कराने अगर कोई मरीज पहुंचता है तो क्लिनिक संचालक को तत्काल इसकी सूचना सीएस कार्यालय को देनी है.

ऐसा नहीं करने वाले क्लिनिक संचालकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश भी जारी किया गया है. गौरतलब है कि जिले में लगभग 300 निजी क्लिनिक संचालित है. डेंगू के जांच के नाम पर कुछ क्लिनिक मरीजों से मोटी रकम वसूल कर रहे हैं. 

Web Title : 600 RUPEES DENGUE TEST TO PRIVATE CLINICS.