नि:शुल्क एक्यूप्रेशर शिविर का हुआ समापन

झरिया : झरिया के अग्रसेन भवन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं वास्तुशास्त्र (फेनशुई) पिरामिड प्रदर्शनी का समापन रविवार को हुआ. मारवाड़ी युवा संगठन झरिया शाखा द्वारा आयोजित इस शिविर में लगभग 260 लोगों ने निःशुल्क इलाज करवाया.

कैम्प के अंतिम दिन आयोजित समापन समारोह में शिविर के तीन चिकित्सक डॉ. अमित कुमार, डॉ. जय चौधरी एवं डॉ. संतोष कुमार को संगठन ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया.

उन्होंने शिविर की सराहना की और ऐसे शिविर के आयोजन पर बल दिया. रविन्द्र लिल्हा, दिनेश शर्मा, रवि कुमार अग्रवाल, विनय अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, मनीष दारुका, श्रवन अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Web Title : FREE ACUPRESSURE CAMP HELD AT JHRIYA